‘उम्मीद एक बेहतर कल की’ कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

‘उम्मीद एक बेहतर कल की’ कार्यशाला का आयोजन

राजराजेश्वरी नगर।
अभातेममं द्वारा निर्देशित योजना निर्माण के अंतर्गत उम्मीद एक बेहतर कल की के तहत ‘परोपकार और सत्संगति’ विषय तेममं आर0आर0 नगर बैंगलुरु के द्वारा गवर्नमेंट स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल की बहनों द्वारा नमस्कार महामंत्र से किया गया। आशा लोढ़ा, वीना राखेचा और सिंदु, मंत्री सीमा छाजेड़ ने महाप्राण ध्वनि तथा योगा आदि के प्रयोग करवाए एवं उनसे होने वाले लाभ के बारे में बताया। स्थानीय भाषा में एक कहानी के माध्यम से बच्चों को दूसरों की मदद करने से होने वाले महत्त्व को समझाया। दूसरों की मदद करने से हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होता है, जिससे हमें खुशी प्राप्त होती है। सत्संगति से ही मनुष्य में मानवीय गुण उत्पन्न होते हैं और उसका जीवन सार्थक बनता है। बच्चों को सुंदर ढंग से समझाया। दोनों विषयों पर नाटिका के द्वारा बच्चों को समझाया एवं एक-दूसरे की मदद करने का संकल्प भी करवाया। बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यशाला में 40 बच्चों ने भाग लिया।