‘उम्मीद एक बेहतर कल की’ कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

‘उम्मीद एक बेहतर कल की’ कार्यशाला का आयोजन

आर0आर0 नगर, बैंगलोर।
अभातेममं द्वारा निर्देशित योजना निर्माण के अंतर्गत उम्मीद एक बेहतर कल की के तहत ‘बुजुर्गों की सेवा’ विषय पर तेममं द्वारा गवर्नमेंट स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल की बहनों द्वारा नमस्कार महामंत्र से किया गया। दीपाली गोलछा और चंदा बैद ने महाप्राण ध्वनि तथा साथ में योगा आदि का प्रयोग करवाया एवं उनसे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया। स्थानीय भाषा में एक कहानी के माध्यम से बच्चों के अपने निजी जिंदगी में अनुशासन के महत्त्व के बारे में बताया। बुजुर्गों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है और हमारे जीवन में इसका क्या महत्त्व है, इस पर बच्चों को समझाया। कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यशाला में 45 बच्चों ने भाग लिया।