बाल मंदिर पब्लिक स्कूल में पुस्तकालय का लोकार्पण
सरदारपुरा, जोधपुर।
अभातेममं के निर्देशन में तेममं, सरदारपुरा, जोधपुर द्वारा बाल मंदिर पब्लिक स्कूल में अभातेममं के राष्ट्रीय अध्यक्षा नीलम सेठिया के करकमलों से पुस्तकालय का उद्घाटन हुआ। कन्या मंडल की कन्याओं द्वारा तिलक लगाकर अध्यक्षा तथा उनकी टीम का स्वागत किया गया। महिला मंडल की अध्यक्षा सरिता कांकरिया, मंत्री चंद्रा जीरावला तथा उनकी साथी बहनों ने मोतियों की माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। महिला मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत से कार्यक्रम शुभारंभ किया। अध्यक्षा सरिता कांकरिया ने स्वागत भाषण दिया तथा पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलम सेठिया ने नमस्कार महामंत्रोच्चार से पुस्तकालय का उद्घाटन किया।
अध्यक्ष नीलम सेठिया ने पुस्तकालय के महत्त्व के बारे में बताया और कहा कि पुस्तकालय का उपयोग अपनी रुचि के लिए करना चाहिए। उन्होंने बच्चों की रुचि के हिसाब से किताबों की लिस्ट बनाकर देने के लिए कहा ताकि वह बुक महिला मंडल विद्यालय परिवार को उपलब्ध करवा सके। स्कूल की प्रिंसिपल, विशिष्ट अतिथि, मोनिका चोरड़िया ने अपने विचार व्यक्त किए। स्कूल की प्रिंसिपल तथा अध्यापिकाओं ने मोमेंटो एवं शॉल ओढ़ाकर पधारे हुए अतिथियों का सम्मान किया। आभार ज्ञापन निवर्तमान अध्यक्षा विमला बैद ने किया। कार्यक्रम में जी0एल0 मेहता विशिष्ट अतिथि एवं स्वाति भंसाली अतिथि विशेष के रूप में आमंत्रित थे।
इस अवसर पर अभातेममं कार्यकारिणी सदस्या उषा जैन, विनीता बैंगानी, एसोसिएट मेंबर मोनिका चोरड़िया की उपस्थिति रही। पुस्तकालय के लिए 10 बेंच एवं 3 रैक महिला मंडल की ओर से विद्यालय को भेंट कराए गए। ट्रस्टी उमेद सिंघवी, तेयुप, सरदारपुरा के सदस्य, अध्यापिकाएँ एवं विद्यालय के बच्चे, तेरापंथ कन्या मंडल की कन्याएँ कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन मंत्री चंद्रा जीरावला ने किया।