ज्ञानशाला के विविध आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानशाला के विविध आयोजन

कोलकाता
सॉल्ट लेक सभा के अंतर्गत चलने वाली एक्टिव ऐकर, पनास एवं सॉल्ट लेक यह तीन ज्ञानशाला में वार्षिकोत्सव उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ज्ञानशाला की सार-संभाल हेतु आंचलिक संयोजिका डॉ0 प्रेमलता चोरड़िया, आंचलिक समिति के सदस्य मालचंद भंसाली कमेटी सदस्य, मंजू घोड़ावत, पूजा पारख, बबीता तातेड़ आदि पधारे। कार्यक्रम में सॉल्ट लेक सभा के अध्यक्ष रूपचंद सेठिया, मंत्री विनोद संचेती, सरला बाई और उषा बाई उपस्थित थी। कार्यक्रम का शुभारंभ मालचंद द्वारा नमस्कार महामंत्र, प्रशिक्षिकों के मंगलाचरण व बच्चों के ज्ञानशाला गीत की प्रस्तुति द्वारा हुआ।
सभा के अध्यक्ष रूपचंद सेठिया ने स्वागत भाषण से अतिथियों का स्वागत किया। मोमेंटो एवं साहित्य के द्वारा आगंतुक अतिथियों का सम्मान किया गया। ज्ञानार्थी बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति दी। मुख्य प्रशिक्षक संगीता बोथरा ने ज्ञानशाला के रजिस्टर, एक्टिविटी फाइल, कार्यक्रम की फोटो, रिपोर्ट फाइल आदि दिखाए। प्रशिक्षिका प्रज्ञा बैद, सुमिति चोरड़िया उपस्थित थी। बच्चों को ज्ञानशाला परीक्षा व जैन विद्या परीक्षा के लिए पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षित आई व सभी ज्ञानार्थियों ने भाग लिया। सभी प्रशिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानशाला के प्रशिक्षकों ने किया।