व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन

चेन्नई।
हमारे व्यक्तित्व का विकास बहुत जरूरी है तभी हम जीवन में नई सोच के साथ आगे बढ़ सकते हैं। जिनसे हमें अपने विकास के लिए कई बातें सीखने को मिल सकती हैं। आज की दुनिया में लीडरशीप का बहुत महत्त्व है। कोई भी फील्ड हो, परिवार हो या व्यापार हो, समाज हो या धर्म हो। नेतृत्व के गुण को आत्मसात करने से व्यक्ति अपने क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकता है एवं नेतृत्व क्षमता को प्रशिक्षण के माध्यम से सीखकर अपने जीवन को नई दिशा दी जा सकती है।
इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप, चेन्नई द्वारा व्यक्तित्व विकास कार्यशाला में नया आयाम 'Make Your Mark' कार्यशाला का आयोजन किया गया। तेरापंथ सभा भवन, ट्रिप्लीकेन में आयोजित इस कार्यशाला का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र की मंगल ध्वनि के साथ किया गया। मंगलाचरण तेयुप मंत्री संदीप मूथा ने किया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन अभातेयुप वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश डागा ने किया। तेयुप, चेन्नई के उपाध्यक्ष विशाल सुराणा ने का स्वागत किया। चीफ ट्रेनर के रूप में पधारे अरविंद मांडोत एवं ट्रेनर दिनेश बुरड़ का सम्मान व परिचय तेयुप की टीम द्वारा किया गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश डागा द्वारा वक्तव्य दिया गया।
अंत में व्यक्तित्व विकास के राष्ट्रीय प्रभारी दिनेश बुरड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर तेयुप, चेन्नई सहमंत्री दिलीप गेलड़ा, कोषाध्यक्ष प्रतीक डागा, संगठन मंत्री सुधीर संचेती, कार्यसमिति एवं किशोर मंडल सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन तेयुप चेन्नई मंत्री संदीप मूथा ने किया। इस कार्यशाला को सफल बनाने में कार्यशाला के संयोजक स्नेहदीप बांठिया, आदित्य दुगड़ का विशेष श्रम रहा।