सगाई व तिलक कार्यक्रम
दिल्ली।
प्रदीप जैन के सुपुत्र ऋषभ जैन व नरेश जैन की सुपुत्री नुपूर जैन की सगाई का तिलक कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से संस्कारक मनीष बरमेचा, पवन गिडिया ने संपूर्ण विधि व मंगल मंत्रोच्चार से संपादित करवाया। संस्कारक मनीष बरमेचा ने सभी का तेयुप, दिल्ली की तरफ से आभार ज्ञापन किया। तेयुप, दिल्ली की तरफ से परिवार को मंगलभावना यंत्र भेंट किया गया।