पुस्तकालय का उद्घाटन

संस्थाएं

पुस्तकालय का उद्घाटन

आर0आर0 नगर।
अभातेममं द्वारा निर्दिष्ट समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत ‘फीड दा माइंड’ पाठशाला पुस्तकालय परियोजना के तहत तेममं आर0आर0 नगर द्वारा मागड़ी रोड स्थित सरकारी स्कूल में पुस्तकालय का उद्घाटन फतेहचंद मंजु बेगवानी परिवार के द्वारा किया गया। उद्घाटन सत्र का संचालन मंत्री सीमा छाजेड़ ने किया। पुस्तकालय में पुस्तकें रखने हेतु रैकें, बच्चों के बैठने के लिए टेबल-कुर्सियाँ, विभिन्न प्रकार के इनडोर एवं आउटडोर गेम्स दिए गए। इस अवसर पर उमाशंकर प्रेसिडेंट ऑफ टीचर्स एसोसिएशन बैंगलुरु, लता एम0आर0 बिनिपेट क्लस्टर, सी0आर0पी0, हेड मास्टर केम्परमैया, अभातेममं, रा0का0 सदस्य मधु कटारिया, जैन विद्या समन्वयक कंचन छाजेड़ की उपस्थिति रही। सभी का सम्मान साहित्य एवं पट्टे के द्वारा किया गया। 
अध्यक्ष लता बाफना ने सभी का स्वागत किया। उमाशंकर ने कहा कि पुस्तकालय का उद्घाटन करके आर0आर0 नगर महिला मंडल ने अच्छा कार्य किया। पुस्तकालय के लिए ऐसी अच्छी पुस्तकें आदि समान दिया, जिससे बच्चों का अच्छा विकास हो सकता है। यह पुस्तकालय बच्चों के साथ-साथ बड़ों के लिए भी उपयोगी होगा। अभातेममं की रा0का0 सदस्य मधु कटारिया ने मंडल द्वारा लाइब्रेरी के उद्घाटन हेतु बधाई दी व मंगलकामनाएँ प्रेषित की। कार्यक्रम का संयोजन सीमा दक ने किया। उद्घाटन में मंडल की संरक्षिका बहनें, पूर्व अध्यक्ष, पदाधिकारी बहनों के साथ अच्छी संख्या में उपस्थित रही। सभी का धन्यवाद कन्या मंडल से दिव्या छाजेड़ ने किया।