उम्मीद एक बेहतर कल की कार्यक्रम

संस्थाएं

उम्मीद एक बेहतर कल की कार्यक्रम

बालोतरा।
अभातेममं के निर्देशानुसार निर्माण कार्यशाला के अंतर्गत उम्मीद एक बेहतर कल की कार्यशाला के चैथे चरण का कार्यक्रम तेममं द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, इंदिरा गांधी नगर, बालोतरा में किया गया। महिला मंडल मंत्री संगीता बोथरा ने बताया कि सर्वप्रथम महिला मंडल अध्यक्ष निर्मला देवी संकलेचा के द्वारा नमस्कार महामंत्र से कार्यशाला का प्रारंभ हुआ। उपाध्यक्ष चंद्रा बालड़ ने महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रचार-प्रसार मंत्री पुष्पा सालेचा ने समसामायिक विषय सत्संगति पर बताया। कोषाध्यक्ष उर्मिला सालेचा ने अच्छे तरीके से विविध आसन करवाए। अध्यापक धीराराम डिगलर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से हमारे स्कूल के बच्चे लाभान्वित होते हैं। उन्होंने तेममं, बालोतरा की बहनों को इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। उपाध्यक्ष चंद्रा बालड़ की तरफ से सभी बच्चों को पुरस्कार दिए गए एवं सभी प्रश्न-उत्तर विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री संगीता बोथरा और आभार ज्ञापन सहमंत्री इंदु भंसाली ने किया। कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष अयोध्या देवी ओस्तवाल, स्कूल के प्रिंसिपल समयसिंह गुजर व अन्य अध्यापक भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में लगभग 160 बच्चे उपस्थित हुए।