द पाॅवर आॅफ साइलेंस कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

द पाॅवर आॅफ साइलेंस कार्यशाला का आयोजन

नोखा।
अभातेममं के निर्देशानुसार, तेरापंथ महिला मंडल, नोखा के तत्त्वावधान में शासन गौरव साध्वी राजीमती जी के सान्निध्य में ‘द पाॅवर आॅफ साइलेंस’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महिला मंडल द्वारा नमस्कार महामंत्र एवं प्रेरणा गीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मंडल के अध्यक्ष मंजु बैद ने सभी का अभिनंदन किया एवं कहा कि वाणी का मौन बाहरी है। भीतर से भावों का संयम के साथ मौन ही असली मौन है।
शासन गौरव साध्वी राजीमती जी ने कहा कि कब बोलें, कैसे बोलें और कितना बोलें यह समझ हमारे अंदर होनी चाहिए। शब्द परिवार को जोड़ भी देते हैं और परिवार को तोड़ भी सकते हैं। मौन के विकास से ही जीवन में सुख एवं शांति का विकास होता है। मौन से साधना पाॅवरफुल बनती है और जप ज्यादा शक्तिशाली होता है। सामूहिक रूप से मौन का प्रत्याख्यान भी करवाया। साध्वी प्रभातप्रभा जी ने कहानी के माध्यम से साइलेंस क्या है, मौन रहने के तरीके, मौन कब रखें, साइलेंस में क्या करें, बताया मौन से मानसिक एकाग्रता बढ़ती है, रिश्तों में मधुरता बढ़ती है।
मंत्री प्रीति मरोठी, धारा लुणावत ने साइलेंस के बारे में अपने विचार रखे। पूर्व अध्यक्ष कुसुम छाजेड़, बिंदु लुणावत, प्रेमलता बैद, शांति छाजेड़ आदि काफी संख्या में बहनें उपस्थित थीं। सहमंत्री सुमन मालू ने आभार व्यक्त करते हुए साध्वीश्री जी के प्रति कृतज्ञता के भाव अर्पित किए।