शासनमाता की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम

संस्थाएं

शासनमाता की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम

सिकंदराबाद।
तेरापंथ सभा के तत्त्वावधान में एवं साध्वी डाॅ0 मंगलप्रज्ञा जी के सान्निध्य में तेरापंथ संघ की आठवीं साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभा जी की प्रथम पुण्यतिथि का श्रद्धा-समर्पण का भाव कार्यक्रम विजयवाड़ा-हैदराबाद हाइवे स्थित पोकरणा ग्रेनाइट फैक्ट्री के विशाल प्रांगण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर साध्वी डाॅ0 मंगलप्रज्ञा जी ने कहा कि गुरुदेवश्री तुलसी ने साध्वीप्रमुखा के रूप में साध्वी कनकप्रभा जी की नियुक्ति कर विशिष्ट अवदान दिया है। संपूर्ण साध्वी समाज के विकास और प्रतिभा संवर्धन में अपने श्रम और चिंतन से भरपूर सहयोग दिया है। ऐसी समयज्ञा साध्वीप्रमुखा के नेतृत्व में, सान्निध्य में संस्कार प्राप्तिका, सेवा का अवसर मिला, यह हमारा परम सौभाग्य रहा है।
साध्वीवृंद के मंगलाचरण से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। साध्वीवंृद ने गीतिका का सामूहिक संगान किया। साध्वी राजुलप्रभा जी ने कहा कि साध्वीप्रमुखाश्री जी ने हमें विकास-पथ प्रदान किया है। वे साध्वी समाज के विकास के प्रति सदैव जागरूक रही हैं। टीपीएफ मंत्री अणुव्रत सुराणा एवं तेममं अध्यक्षा अनीता गिड़िया ने श्रद्धा भाव व्यक्त किए। किशोर मंडल की ओर से खुशहाल भंसाली ने अपना वक्तव्य दिया। साध्वी डाॅ0 शौर्यप्रभा जी ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम से पूर्व सामूहिक जाप के द्वारा शासनमाता को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर चेन्नई के श्रावक-श्राविकाओं के साथ स्थानीय तेरापंथ सभा, महिला मंडल, टीपीएफ, टीटीएफ, तेयुप, किशोर मंडल, कन्या मंडल, महाश्रमण सेवा वाहिनी के सदस्यों की उपस्थिति रही।