अणुव्रत अमृत महोत्सव के विविध आयोजन
हैदराबाद
अणुव्रत समिति द्वारा अणुव्रत आंदोलन के गौरवशाली 75वें वर्ष एवं अमृत महोत्सव शुभारंभ के अवसर पर अणुव्रत अमृत रैली व सार्वजनिक सभा का आयोजन गवर्नमेंट बाॅयज हाई स्कूल, रिसाला बाजा, बोलारम में किया गया। रैली का शुभारंभ अणुव्रत समिति, हैदराबाद के अध्यक्ष प्रकाश एच0 भंडारी ने अणुव्रत ध्वज लहराकर किया। इस रैली में स्कूल के विद्यार्थियों व अध्यापकगण के साथ अणुव्रत समिति के व अन्य समाज संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया।
रैली लगभग दो किलोमीटर के बोलारम क्षेत्र में परिभ्रमण कर पुनः स्कूल प्रांगण में समिति अध्यक्ष प्रकाश एच0 भंडारी की अध्यक्षता में सभा में परिवर्तित हुई। इस सभा में डाॅ0 मदन देवल पोकरणा मुख्य अतिथि के रूप में पधारी। अणुव्रत समिति, हैदराबाद के सदस्यों द्वारा अणुव्रत गीत का संगान किया गया। मुख्य अतिथि डाॅ0 मदन देवी पोकरणा ने अणुव्रत आंदोलन को आज का सबसे महत्त्वपूर्ण आंदोलन मानते हुए कहा कि जहाँ आज हर तरफ मानवीय मूल्यों का ह्रास हो रहा है, वह यह आंदोलन एक सूर्य किरण का कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर तेरापंथी सभा, सिकंदराबाद के अध्यक्ष बाबूलाल बैद, महिला मंडल अध्यक्ष अनिता गादिया, बोलारम सभा अध्यक्ष रतन सुराणा, महिला मंडल बोलारम अध्यक्ष संगीता सुराणा, तेयुप अध्यक्ष वीरेंद्र घोषल, टीपीएफ अध्यक्ष पंकज संचेती, महासभा प्रतिनिधि लक्ष्मीपत बैद, विद्यालय प्रिंसिपल शिव प्रसाद सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। स्कूल के अध्यापक मोहम्मद जहांगीर ने विचार व्यक्त किए। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया। अणुव्रत समिति की ओर से विद्यालय के उपयोग के लिए फर्नीचर व पोडियम भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन संगठन मंत्री नीरज सुराणा व मंत्री अशोक मेड़तवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।