अणुव्रत अमृत महोत्सव के विविध आयोजन

संस्थाएं

अणुव्रत अमृत महोत्सव के विविध आयोजन

मुंबई
अणुव्रत आंदोलन के 75वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अणुव्रत महोत्सव का अणुव्रत अमृत रैली के साथ शुभारंभ किया गया। रैली टैम्भी नाका जैन मंदिर से प्रारंभ होकर माजी वाड़ा तेरापंथ भवन में पहुँचकर नशामुक्ति सभा के रूप में परिवर्तित हो गई। जिसमें स्कूल के बालक-बालिकाओं ने नाटक के द्वारा प्रस्तुति दी। शासनश्री साध्वी चंदनबाला जी, साध्वी राकेश कुमारी जी, साध्वी काव्यलता जी आदि ने बच्चों को नशामुक्ति एवं स्कूल के नकल आदि विषयों पर प्रेरणा पाथेय प्रदान करवाया, संकल्प ग्रहण करवाए।
मुख्य अतिथि विधायक निरंजन डावखरे, भाजपा प्रदेश सचिव संदीप लेले, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष मृणाल पेंडसे, नगरसेविका नंदा पाटिल थे। रैली को अणुव्रत समिति मुंबई अध्यक्ष कंचन सोनी, गणपत डागलिया, रमेश चैधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वागत अभिभाषण अणुव्रत मुंबई अध्यक्ष कंचन सोनी ने किया। आचार्य महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था समिति, मुंबई के अध्यक्ष मदन तातेड़, महामंत्री सुरेंद्र कोठारी, तेरापंथी सभा ठाणे अध्यक्ष रमेश सोनी, रैली संयोजक मनोहर कच्छारा, तेममं, मुंबई अध्यक्षा रचना हिरण आदि ने अपना वक्तव्य दिया।
कार्यक्रम में अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में रतन हर्ष कच्छारा, सुखिया महेंद्र मांडोत, संजय चैधरी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। आभार ज्ञापन संयोजक मनोहर कच्छारा एवं कार्यक्रम का संयोजन राजू बाफना ने किया। पूरे मुंबई से अणुव्रत परिवार की सराहनीय उपस्थिति एवं सहयोग रहा। स अणुव्रत आंदोलन के गौरवशाली 75 वर्ष अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अणुव्रत समिति, मुंबई द्वारा आयोजित नशामुक्ति कार्यक्रम हनुमान टेकडी सायन कोलीवाड़ा में कैंसर पेशेंट के बीच रखा गया। मुख्य वक्ता के रूप में उपासक प्रकाश धाकड़ ने सहभागिता की एवं अपना वक्तव्य दिया। इस अवसर पर मुंबई अध्यक्षा कंचन सोनी ने अणुव्रत समिति, मुंबई की ओर से 5 पेशेंट के डायलिसिस की घोषणा की एवं गोल्ड मेडलिस्ट चंद्रा दुबे ने बच्चों को योगा करवाया। प्रेक्षा प्रशिक्षक मधु मेहता, मनीषा गुप्ता और संयोजक अरविंद सोनी का एवं पूरे अणुविभा परिवार का सराहनीय सहयोग एवं अच्छी उपस्थिति रही।