तप अभिवंदना व ज्ञानशाला सत्र शुभारंभ

संस्थाएं

तप अभिवंदना व ज्ञानशाला सत्र शुभारंभ

शास्त्री नगर, दिल्ली।
उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि कमल कुमार जी के सहवर्ती मुनि नमिकुमार जी के 26 की तपस्या सानंद प्रवर्धमान है। मुनिश्री ने विशेष प्रेरणा देते हुए विशाल जनमेदिनी को संबोधित करते हुए श्रावक को अभिनव सामायिक का प्रयोग कराया गया, तत्पश्चात ज्ञानशाला शास्त्री नगर केंद्र के नव सत्र का शुभारंभ भी मुनिश्री के सान्निध्य में हुआ। मुनि नमि कुमार जी के तप अनुमोदना के क्रम में मुनि कमल कुमार जी ने गीतिका का संगान किया। मुनि अमन कुमार जी ने भी अपने भाव रखे। मुनि नमि कुमार जी ने गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता के भाव प्रकट करते हुए मुनि कमल कुमार जी की उनके प्रति सेवा का उल्लेख करते हुए कहा कि आपकी प्रेरणा और कृपादृष्टि के कारण ही मैं इतनी लंबी-लंबी तपस्या करने में समर्थ हो पाया। ज्ञात हो मुनि नमि कुमार जी विगत में 13 मासखमण कर चुके हैं।
कार्यक्रम में जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, दिल्ली के अध्यक्ष सुखराज सेठिया, पूर्व अध्यक्ष गोविंद बाफना, संरक्षक मिलाप बोथरा, जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा शास्त्री नगर के कार्यकारी अध्यक्ष राजा कोठारी, मंत्री पवन चोपड़ा, तेयुप, दिल्ली के अध्यक्ष विकास सुराणा, निवर्तमान अध्यक्ष विकास बोथरा, पूर्व अध्यक्ष मनोज बोरड़, जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, मानसरोवर गार्डन के मंत्री मुकेश बोरड़, महिला मंडल की अध्यक्षा मंजु जैन, दिल्ली एनसीआर ज्ञानशाला के आंचलिक सह-संयोजक महिम बोथरा एवं अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।