नैतिक जागरण की पाठशाला - अणुव्रत

संस्थाएं

नैतिक जागरण की पाठशाला - अणुव्रत

रामपुराफुल।
जय तुलसी अणुव्रत पब्लिक स्कूल के परिसर में साध्वी कनकरेखा जी के सान्निध्य में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्या मंदिर के प्रांगण में अणुव्रत आंदोलन के 75वें वर्ष के शुभारंभ का कार्यक्रम नियोजित होने जा रहा है। तेरापंथ के क्रांतिकारी आचार्य गुरुदेव तुलसी विलक्षण मेधा के धनी थे। उन्होंने आध्यात्मिक क्षेत्र में ही नहीं अपितु सामाजिक क्षेत्र में भी रूढ़िवाद को प्रश्रय न देकर आध्यात्मिक अभ्युदय किया। झोंपड़ी से लेकर प्रधानमंत्री भवन तक अणुव्रत का शंखनाद किया। व्यक्तित्व निर्माण की प्रयोगशाला है-अणुव्रत। चारित्र निर्माण का सशक्त साधन है-अणुव्रत नैतिक जागरण की पाठशाला है-अणुव्रत।
आपने आगे कहा कि अणुव्रत के छोटे-छोटे संकल्पों को स्वीकार कर स्कूल के बच्चे सुनहरा भविष्य बनाकर भारत के अच्छे नागरिक बनें। विद्यार्थी अणुव्रत नियमों को स्वीकार कर नकल न करने का व नशामुक्त जीवन जीने का साध्वीश्री जी ने बच्चों को संकल्प करवाया। साध्वी हेमंतप्रभा जी ने मेमोरी पावन बढ़ाने के कुछ प्रयोग करवाए। साध्वी गुणप्रेक्षाश्री जी भी इस अवसर पर उपस्थित थी। स्कूल के बच्चों ने अणुव्रत गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके पश्चात विद्यार्थी अणुव्रत नियमों का वाचन किया। करीब 151 बच्चे इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
प्रिंसिपल उर्मिला बंसल ने अपने भाग्य की सराहना करते हुए साध्वीश्री जी का स्वागत किया। इसके साथ अनेक प्रशिक्षिका उपस्थित थी। सराहनीय है जय तुलसी अणुव्रत पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का अनुशासन। साध्वीश्री जी ने कहा कि यथा नाम तथा गुण के साथ स्कूल गति से प्रगति की ओर आरोहण करें।