यह स्वागत तेरापंथ की मर्यादा व अनुशासन का है

संस्थाएं

यह स्वागत तेरापंथ की मर्यादा व अनुशासन का है

फरीदाबाद।
साध्वी अणिमाश्री जी का जयपुर से विहार करते हुए फरीदाबाद पदार्पण हुआ। फरीदाबाद के श्रावक समाज ने उत्साह, उमंग के साथ अध्यात्म की सुरसरिता का स्वागत किया। साध्वीश्री जी के आगमन से शहर में खुशी की लहर दौड़ गई। साध्वीश्री जी ने कहा कि आज का यह स्वागत हमारा नहीं, गुरुदेव की कृपा का स्वागत है, तेरापंथ धर्मसंघ की मर्यादा व अनुशासन का स्वागत है। गुरुदृष्टि का स्वागत है, एक गुरु व एक विधान का स्वागत है। हमें जैन शासन मिला, यह भाग्य की बात है, किंतु हमें तेरापंथ धर्मसंघ मिला, यह परम सौभाग्य की बात है। गुरु की अनुशासना में रहने वाला, हर पल निश्ंिचतता की अनुभूति करता है।
साध्वीश्री जी ने कहा कि फरीदाबाद का श्रावक समाज जागरूक है, मार्ग सेवा में सक्रिय एवं उत्साही है, सभी पदाधिकारी दायित्वशील हैं। हमारे फरीदाबाद आगमन में हमारे संसारपक्षीय भाई आर0सी0 जैन की अर्ज भी बहुत योगभूत बनी है। हमारे प्रवास का पूरा श्रावक समाज भरपूर लाभ उठाए। डाॅ0 साध्वी सुधाप्रभा जी ने कहा कि जिसकी सोच सकारात्मक होती है, जो कूल माइंडेड होता है, जो ईष्र्या नहीं रखता वो अपने जीवन में खुशी व आनंद का ताज पहन सकता है।
टीपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल ने कहा कि साध्वीश्री जी का प्रभावक प्रवचन जीवन मूल्यों को आत्मसात कराने वाला होता है, संघभक्ति व गुरुभक्ति से संभूत प्रवचन जन-जन में आस्था के अंकुरण का सार्थक प्रयास करता है। साध्वीवृंद ने भावपूर्ण गीत का संगान किया। जेएसटी सभाध्यक्ष गुलाब बैद, टीपीएफ अध्यक्ष राकेश सेठिया, महिला मंडल अध्यक्षा सुमंगला बोरड़, तेयुप अध्यक्ष विवेक बैद, अणुव्रत समिति अध्यक्ष आई0सी0 जैन, टीपीएफ नाॅर्थ जोन अध्यक्ष विजय नाहटा, जीतो फरीदाबाद के अध्यक्ष प्रवीण रांका, रायचंद जैन, चैन रूप तातेड़ ने भावाभिव्यक्ति दी।  कार्यक्रम का संचालन सभा के सहमंत्री नवीन जैन ने किया। महिला मंडल की बहनों ने सुमधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया।