उत्सव रिश्तों का प्रेम ननद-भाभी का
भीलवाड़ा।
अभातेममं के निर्देशन में तेममं द्वारा तेरापंथ भवन नागौरी गार्डन में उत्सव रिश्तों का प्रेम ननद-भाभी का कार्यशाला आयोजित हुई। तेममं की बहनों ने प्रेरणा गीत से कार्यशाला का आगाज किया। तेममं अध्यक्ष मीना बाबेल ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया। यह प्रतियोगिता तीन राउंड में आयोजित हुई। पहले राउंड में ननद-भाभी की जोड़ियों ने अपना परिचय प्रस्तुत किया। तत्पश्चात संयोजक बहनों ने ज्ञानवर्धक दिमागी कसरत एवं जैन धर्म से संबंधित सरल प्रश्न प्रतिभागी जोड़ियों से पूछे। तीसरा राउंड जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए ननद-भाभी के रिश्तों की मिठास को हास्य-लघु संवाद, चुटकुले, कविता आदि के माध्यम से अभिव्यक्त किया। जज की भूमिका नगर माहेश्वरी महिला मंडल की उपाध्यक्ष शशि अजमेरा एवं थेली सीमिया रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष एकता ओस्तवाल ने निभाई। प्रथम ननद-भाभी की जोड़ी सपना दुगड़, रानू रांका, द्वितीय ललिता बाफना, मैना कांठेड़ एवं तृतीय श्वेता जैन, सुरभि टोडरवाल रहीं। जज ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए मंडल के इन रिश्तों को संवारते कार्यक्रम
की सराहना की। सरप्राईज आकर्षण पुरस्कार दर्शकों को सवाल के जवाब देने पर दिए गए। मीडिया प्रभारी नीलम लोढ़ा ने बताया कि लगभग 11 ननद-भाभी की जोड़ियाँ इसमें प्रतिभागी रहीं। विजेता जोड़ियों एवं अन्य जोड़ियों को उपहार सर्टिफिकेट देकर कार्यकारिणी टीम द्वारा सम्मानित किया गया। जज को साहित्य देकर सम्मानित किया गया। विनीता सुतरिया, पुष्पा पामेचा, सरोज मेहता, विनीता लोढ़ा ने अपना सहयोग प्रदान किया। मंत्री रेणु चोरड़िया ने आभार व्यक्त किया।