तालमेल वर्क एंड होम कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

तालमेल वर्क एंड होम कार्यक्रम का आयोजन

अररिया कोर्ट।
अभातेममं के निर्देशानुसार तेममं, अररिया कोर्ट के तत्त्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं तालमेल वर्क एंड होम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के सामूहिक संगान से हुआ। तत्पश्चात महिला मंडल की बहनों ने मंगलाचरण किया। अध्यक्ष ज्योति बोथरा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। मुख्य अतिथि नगर थाना प्रभारी मेनका रानी एवं सभी का स्वागत किया। सशक्तिकरण के साथ-साथ हमें अपने नारीयोचित गुणों-विनय, वात्सल्य, विनम्रता, कोमलता, सहनशीलता एवं सामंजस्यता को भी बरकरार रखना है एवं अपने बच्चों में सद्संस्कारों का बीजारोपण करना है।
अभातेममं के निर्देशानुसार जनसाधारण को सुरक्षा प्रदान करने वाली महिलाओं को प्रेरणा सम्मान देने के क्रम में महिला नगर थाना प्रभारी मेनका रानी एवं उनकी सहयोगी विभा एवं निहारिका को सम्मानित किया गया। मेनका रानी ने अपने वक्तव्य में तेममं द्वारा संपादित कार्यों की प्रशंसा की एवं समय-समय पर उन्हें आमंत्रित करने के लिए आभार व्यक्त किया। मंत्री माला छाजेड़ ने बताया कि हम एक दिन अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाते हैं और भूल जाते हैं। क्या औरतों का सम्मान करने के लिए एक ही दिन काफी है। अगर हम हर दिन महिलाओं का सम्मान करें तो महिला दिवस मनाने की आवश्यकता ही नहीं रहेगी। कार्यक्रम का संचालन कविता बोथरा ने किया एवं संघ गान के द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ।