निःशुल्क चिकित्सा जाँच एवं परामर्श शिविर

संस्थाएं

निःशुल्क चिकित्सा जाँच एवं परामर्श शिविर

भीलवाड़ा।
तेयुप, भीलवाड़ा एवं निर्मला देवी ओस्तवाल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्त्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन काछोला ग्राम में किया गया।कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र प्रसाद ओस्तवाल ने बताया कि शिविर का शुभारंभ समाजसेवी कानसिंह ओस्तवाल, डॉ0 सुरेश भदादा, डॉ0 एल0एल0 सिंघवी, डॉ0 प्रमोद शर्मा, डॉ0 हर्ष बाफना, अंकिता मेहता, गिरीश ओस्तवाल, एटीडीसी के राष्ट्रीय सदस्य गौतम दुगड़, तेयुप अध्यक्ष कमलेश सिरोहिया सहित अनेक पदाधिकारीगणों ने नमस्कार महामंत्र की स्तुति की।
शिविर प्रभारी गौतम दुगड़ ने बताया कि मल्टीस्पेशलिटी शिविर में विभिन्न रोगों के इलाज के लिए शहर के अनुभवी चिकित्सकों की सेवाएँ उपलब्ध थीं। जिन्होंने 263 मरीजों की जाँच कर परामर्श दिया। शिविर में 150 से अधिक मरीजों के ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर एवं पल्स ऑक्सीजन की जाँच निःशुल्क की। शिविर में तेयुप के कोषाध्यक्ष सुरेश चोरड़िया, अनुराग नैनावटी, शैलेंद्र नैनावटी, राजेश खाब्या, बालकिशन, मंत्री, नारायण सोडाणी का पंजीयन में सहयोग रहा।