संगठन यात्रा

संस्थाएं

संगठन यात्रा

इचलकरंजी।
तेयुप, इचलकरंजी की संगठन यात्रा मंगलपाठ से शुरू हुई। सामूहिक नमस्कार महामंत्र, विजय गीत एवं श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन परिषद प्रभारी मनोज संकलेचा ने किया। स्वागतीय भाषण परिषद के अध्यक्ष महेश पटवारी ने किया। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष विकास सुराणा ने शाखा प्रभारी मनोज संकलेचा का स्वागत करते हुए युवकों में नई ऊर्जा और उत्साह बढ़ाने की प्रेरणा दी।
तेयुप के कार्यक्रमों की जानकारी परिषद मंत्री अंकुश बाफना ने दी। इचलकरंजी में कुल 108 परिवार व तेयुप सदस्य संख्या 98 है। आठों पदाधिकारियों में से 6 पदाधिकारियों ने अठाई व अठाई के ऊपर की तपस्या की। तेयुप के पूर्व अध्यक्ष, जैन संस्कारक, तेयुप परामर्शक विकास हनुमानमल सुराणा ने मासखमण की तपस्या की। तेयुप मंत्री अंकुश ने 15 की तपस्या की। आयंबिल तप में सेवा देने वाले संतोष भंसाली एवं नवरतन गिड़िया ने भी 9 दिन आयंबिल किए।