उपासक-उपासिका परिचय प्रेरणा संगोष्ठी का आयोजन

संस्थाएं

उपासक-उपासिका परिचय प्रेरणा संगोष्ठी का आयोजन

हिंदमोटर।
मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में जी0टी0 रोड स्थित फणिंद्र भवन में उपासक-उपासिका परिचय प्रेरणा संगोष्ठी का आयोजन तेरापंथी सभा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा कि तेरापंथ धर्मसंघ एक व्यवस्थित मर्यादित धर्मसंघ है। मुनिश्री ने कहा कि आत्म भक्ति, गुरुभक्ति, संघभक्ति, श्रुतभक्ति के द्वारा आगे बढ़ना है। गुरु के प्रति पूर्ण समर्पित रहें। आत्मा की आराधना के लिए ज्ञान, दर्शन, चारित्र तप की आराधना करें।
मुनिश्री ने आगे कहा कि उपासक का जीवन विलक्षण व विशिष्ट हो यह अपेक्षित है। कार्यक्रम का शुभारंभ उपासक-उपासिकाओं द्वारा गीत के संगान से हुआ। स्वागत भाषण स्थानीय तेरापंथी सभा के अध्यक्ष मनोज कुंडलिया ने किया। उपासिका डॉ0 प्रेमलता चोरड़िया ने अपने विचार व्यक्त किए। आभार ज्ञापन मंत्री धनराज सुराणा ने किया व महावीर दुगड़ ने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन मुनि परमानंद जी ने किया। इस अवसर पर कोलकाता हावड़ा उपनगरीय क्षेत्रों एवं कोलाघाट, सेंथिया से लगभग 64 उपासक-उपासिकाएँ संभागी बनें। उपासक-उपासिकाओं का परिचय कार्यक्रम भी हुआ।