‘मंजिलें’ कार्यशाला का आयोजन
लाडनूं।
अभातेममं के तत्त्वावधान में तेममं द्वारा शासन गौरव साध्वी कल्पलता जी के सान्निध्य में ‘मंजिलें’ कार्यशाला का आयोजन हुआ। साध्वीश्री जी द्वारा नवकार मंत्र से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। तेममं की बहनों द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया। कार्यशाला की अध्यक्षता अभातेममं के महामंत्री मधु देरासरिया की रही। तेममं, लाडनूं के अध्यक्ष प्रीति घोषल द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया।
शासन गौरव साध्वी कल्पलता जी द्वारा प्रेरणा पाथेय प्रदान किया गया। साध्वी शशिप्रभा जी ने सकारात्मक सोच के बारे में कहा कि खुश रहने के लिए अपनी सोच को सकारात्मक बनाना बहुत ही जरूरी है।
राष्ट्रीय ट्रस्टी कनक बरमेचा ने बताया कि लाडनूं भूमि ऐसी है, इसमें आते ही अपने आप एक ऊर्जा का संचार होने लग जाता है। राष्ट्रीय महामंत्री मधु देरासरिया ने कहा कि तेरापंथ धर्मसंघ के गुरुजनों के द्वारा हमें यह जो विकास का मंच मिला है वह हमारी मंजिल तय करता है। तेममं संस्था का एकमात्र लक्ष्य है ‘नारी समाज का विकास करना’, हमारे जैनत्व का आध्यात्मिक विकास करना। राजू पगारिया ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी।
अभातेममं के पदाधिकारीगण एवं संभागीय क्षेत्रµसुजानगढ़, बीदासर, छापर, राजलदेसर, छोटी खाटू का पटका व साहित्य के द्वारा सम्मान किया गया। आभार ज्ञापन उपमंत्री राज कोचर ने किया एवं संयोजन मंत्री नीता नाहर ने किया। कार्यशाला में श्रावक गौरव डाॅ0 मानक कोठारी, कमला कठोतिया, उपासिका डाॅ0 सुशीला बाफना, मुमुक्षु डाॅ0 शांताबाई की उपस्थिति रही। तेममं के पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, कन्या मंडल व सदस्य बहनों की उपस्थिति रही।