तालमेल कार्यशाला का आयोजन
नोखा।
अभातेममं द्वारा निर्देशित कार्यशाला ‘तालमेल और उत्सव रिश्तों का प्रेम ननद-भाभी की’ कार्यशाला महिला मंडल द्वारा आयोजित की गई। प्रेरणा गीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अध्यक्ष मंजु बैद ने सभी का स्वागत-अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि जनसेविका सरोज मरोठी ने कहा कि महिलाएँ परिवार की धुरी होती हैं। हर महिला कुछ न कुछ कर सकती है तो आज एक संकल्प लें आने वाले समय में अपने लिए कुछ न कुछ करेंगे।
सीमा घीया टीम ने जनरेशन गैप के विचारों के बारे में प्रस्तुति दी। धारा, पूजा पार्टी ने स्कीट के माध्यम से, नमिता सिंघी ने मातृभाषा पर कविता द्वारा, नीलम बैद आभा बैद, मोना रांका, कन्या मंडल संयोजिका पूजा एवं पार्टी ने डांस करके, तमन्ना और हर्षिता आदि ने गेम्स खिलाकर कार्यक्रम को रोचक बनाया।
ननद-भाभी पर संवाद प्रीति मरोठी, दुर्गा लुणिया ने प्रस्तुत किया। गत वर्ष में जो प्रतियोगिता आयोजित हुई उसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर जो बहनें रहीं उन्हें ट्राॅफी द्वारा सम्मानित किया गया। सभा अध्यक्ष निर्मल भूरा ने अपने विचार रखे। मंत्री प्रीति मरोठी ने आभार व्यक्त किया। तथा संचालन जयश्री भूरा ने किया।