पुस्तकालय का उद्घाटन समारोह

संस्थाएं

पुस्तकालय का उद्घाटन समारोह

राजराजेश्वरी नगर।
पुस्तकों से व्यक्ति में आत्मविश्वास एवं सकारात्मक सोच का उदय होता है। इसी सोच को क्रियान्वित करती हुई अभातेममं द्वारा निर्देशित ‘फीड द माइंड’ के अंतर्गत द्वितीय पुस्तकालय का उद्घाटन तेममं आर0आर0 नगर द्वारा बंगारप्पा सरकारी स्कूल में किया गया। पुस्तकालय का उद्घाटन अभातेममं की कार्यकारिणी सदस्य मधु कटारिया, अध्यक्ष लता बाफना, पूर्व अध्यक्ष सरोज बैद एवं पदाधिकारी बहनों के द्वारा किया गया। स्कूल में पहली से आठवीं कक्षा में लगभग पाँच सौ बच्चे पढ़ाई करते हैं। इस स्कूल में केंद्र द्वारा निदे्र्रशित उम्मीद एक बेहतर कल की प्रोजेक्ट तहत निर्माण का कार्य भी किया गया है। स्कूल के हेड मास्टर केंपेराजू ने मंडल के इस कार्य की सराहना की।
अध्यक्ष लता बाफना ने स्कूल के अधिकारी से इस पुस्तकालय का अधिक से अधिक उपयोग करने और आगे भी समय-समय पर स्कूल में सहयोग करने का आश्वासन दिया एवं सबका धन्यवाद किया। लाइब्रेरी के समायोजन में मंत्री सीमा छाजेड़, संयोजिका वंदना भंसाली एवं सह-संयोजिका आशा लोढ़ा का विशेष सहयोग रहा। उद्घाटन समारोह में संरक्षिका सुशीला छाजेड़, उपाध्यक्ष शोभा बोथरा, सहमंत्री मंजु बोथरा, सहमंत्री हेमलता सुराणा, संगीता डागा, प्रमिला छाजेड़, अनीता बैद, उषा कोठारी, सरोज दुगड़ आदि बहनें उपस्थित थीं।