‘प्रेरणा सम्मान व व्यवसाय में उन्नति कैसे करें’ कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

‘प्रेरणा सम्मान व व्यवसाय में उन्नति कैसे करें’ कार्यक्रम का आयोजन

जालना।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में अभातेममं के निर्देशानुसार तेममं, जालना की ओर से ‘प्रेरणा सम्मान’ एवं व्यवसाय में कैसे करें उन्नति, कार्यक्रम तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया। जालना तेरापंथ समाज की प्रतिष्ठित, सेवाभावी वरिष्ठ श्राविका सुगनीबाई सेठिया, मंडल की संरक्षिका अणुव्रत सेवी रतनीदेवी सेठिया के निर्देशन एवं मंडल की अध्यक्ष संगीता बोथरा की अध्यक्षता, दानकुंवर कन्या महाविद्यालय की उप-प्रधानाध्यापिका मोटिवेट स्पीकर विद्या पटवारी, मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वक्ता की उपस्थिति में कार्यक्रम रखा गया। मंडल की ओर से महिलाओं ने मंगलाचरण व प्रेरणा गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की। स्वागत भाषण मंत्री सीमा सेठिया ने किया।
प्रेरणा सम्मान प्राप्त महिला पुलिस एलपीजी उमा देवीदास घोरपड़े को प्रेरणा सम्मान द्वारा शाॅल, साहित्य व सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंडल की ओर से वरिष्ठ एवं सेवाभवी श्राविका सुगनीबाई सेठिया उनकी सेवाओं के लिए शाॅल व साहित्य देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इसी तरह मंडल को अपनी सेवा देने वाली लीलाबाई कोठारी व उर्मिलाबाई पिपाड़ा का भी सत्कार किया गया।
विद्या पटवारी ने महिलाओं को मोटिवेट करते हुए परिवार का महत्त्व समझाया। कुछ टिप्स के माध्यम से महिलाओं को प्रोत्साहित किया। ‘प्रेरणा सम्मान’ प्राप्त उमा घोरपड़े ने अपने संस्मरण के द्वारा पुलिस खाते में शुरुआत से अभी तक के अपने जीवन प्रसंग से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम का संयोजन प्रीति सेठिया ने किया। आभार प्रदर्शन अर्चना सेठिया ने किया।