12वें फिजियोथैरेपी सेंटर का उद्घाटन समारोह
जयपुर।
अभातेममं के निर्देशानुसार श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल सी-स्कीम, जयपुर द्वारा 12वें फिजियोथैरेपी सेंटर का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ0 सुधीर भंडारी राजस्थान स्वास्थ्य विश्वविद्यालय के कुलपति, डाॅ0 डी0आर0 मेहता रहे। कार्यक्रम में जुगल किशोर बैद एवं विशाल बैद, डाॅ0 विनोद जोशी, डाॅ0 अजीत सिंह, विमला दुगड़, अभातेममं उपाध्यक्ष विजय लक्ष्मी भूरा उपस्थित रहे।
नमस्कार महामंत्र के मंत्रोच्चार के साथ फिजियोथैरेपी सेंटर का उद्घाटन हुआ। मंडल की अध्यक्षा नीरू पुगलिया ने सभी का स्वागत किया। डाॅ0 सुधीर भंडारी के सहयोग से राजस्थान के बड़े अत्याधुनिक सरकारी हाॅस्पिटल में महिला मंडल ने फिजियोथैरेपी सेंटर खोल सके। जयपुर सी-स्कीम महिला मंडल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरिता डागा ने कहा कि अब तक की 12 फिजियोथैरेपी सेंटर खोल दिए हैं और सभी सफल एवं सुचारु चल रहे हैं। डाॅ0 सुधीर भंडारी ने सी-स्कीम महिला मंडल का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा, जयपुर एवं सभी संस्था के पदाधिकारी तथा मंडल की संरक्षिका मुकुलिका बैद एवं मंडल की बहनों की अच्छी उपस्थिति रही। लगभग 35 डाॅक्टर्स एवं लगभग 50 मेडिकल स्टाफ की भी उपस्थिति रही।