उम्मीद एक बेहतर कल की कार्यशाला

संस्थाएं

उम्मीद एक बेहतर कल की कार्यशाला

वाशी।
‘उम्मीद एक बेहतर कल की’ कार्यशाला का आयोजन साईंनाथ स्कूल में किया गया। नमस्कार महामंत्र और प्रेरणा गीत द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत हुई। संयोजिका इंदु बड़ाला ने महाप्राण ध्वनि और मंगलभावना बच्चों को सामूहिक रूप से करवाई। लाइफ कोच आशा सोनी ने बच्चों को मीठी वाणी, माता-पिता की आज्ञा, बुजुर्गों की सेवा और सत्संगति के बारे में बच्चों को समझाया कि ‘बोलो तो ऐसा बोलो कि सामने वाले के चेहरे पर स्माइल आ जाए मेरे शब्द ऐसे हों कि सब खुश हों।’ ऐसा कोई काम ना करो जिसके कारण माता-पिता की आँख में आँसू आएँ। बुजुर्गों की सेवा को सर्वोपरि बताया। संगति ऐसी होनी चाहिए कि गलत राह भटके हुए दोस्त को अपनी सही राह दिखाए।
संकल्प द्वारा कार्यक्रम का समापन किया। नम्रता खाटेड ने मोरल स्टोरी द्वारा बच्चों को प्रेरणा दी। पुरस्कार देकर बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ाया।
कार्यशाला में 180 बच्चों की उपस्थिति रही। 450 पुरस्कार वितरण किए गए। कार्यक्रम का संचालन सह-संयोजिका अनीता चपलोत ने किया। प्रेमा चपलोत, हंसा गुंदेचा, आशा बाफना और पूनम परमार एवं महिला मंडल की बहनों का सहयोग रहा।