ज्ञानशाला प्रशिक्षक कार्यशाला

संस्थाएं

ज्ञानशाला प्रशिक्षक कार्यशाला

गांधीनगर, बैंगलोर
तेरापंथ सभा के तत्त्वावधान में साध्वी लावण्यश्री जी के सान्‍निध्य में प्रशिक्षक बहनों के लिए कार्यशाला एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साध्वी लावण्यश्री जी ने जीवन में अनुशासन के महत्त्व के बारे में बताया। साध्वीश्री जी ने कहा कि अनुशासन ही हमारे धर्मसंघ का आधार स्तंभ है। साध्वी सिद्धांतश्री जी एवं साध्वी दर्शितप्रभा जी ने प्रतियोगिता की आयोजना में श्रम नियोजित किया। लगभग 45 प्रशिक्षक बहनों ने इस कार्यशाला में भाग लिया।
तेरापंथ सभा के अध्यक्ष सुरेश दक एवं निवर्तमान अध्यक्ष मूलचंद नाहर ने ज्ञानशाला के बारे में अपने विचार व्यक्‍त किए। कार्यक्रम का संचालन संयोजिका नीता गादिया ने किया। आभार ज्ञापन चेतना वैद मूथा ने किया।
मुख्य प्रशिक्षक मंजु गन्‍ना, संयोजिका लता गांधी, अनीता नाहर और सभी प्रशिक्षक बहनों का भरपूर सहयोग रहा। तेरापंथ सभा द्वारा 25 बोल प्रतिक्रमण प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सभी प्रशिक्षक बहनों का सम्मान किया गया।