शपथ ग्रहण समारोह

शपथ ग्रहण समारोह

जयपुर
भिक्षु साधना केंद्र, श्याम नगर में अणुव्रत समिति जयपुर का शपथ ग्रहण समारोह मुनिश्री तत्वरूचि जी के सान्निध्य में प्रातः 10ः30 बजे आयोजित किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत गीतिका के साथ किया गया। अध्यक्ष श्री विमल गोलछा द्वारा अणुव्रत आचार संहिता का वाचन किया गया, अणुविभा न्यासी दौलत डागा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष विमल गोलछा को शपथ दिलवाई। गोलछा ने संपूर्ण कार्यसमिति पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उद्घोषणा की तथा सभी को शपथ दिलवाई।
शांति लाल गोलछा संरक्षक, अणुव्रत समिति, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष हिम्मत जी डोसी, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मण्डल की पूर्व अध्यक्षा पुष्पा बैद व सभी ने अणुव्रत समिति के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएँ दी तथा गत कार्यकाल के दौरान विमल गोलछा तथा संपूर्ण टीम के कार्यों को सराहा। मुनिश्री तत्वरुचि जी ने अपने उद्बोधन में कहा की पर्यावरण की स्वच्छता और मानव की स्वस्थता के साथ अणुव्रत की गूंज को जन-जन तक पहुँचाना है। उन्होंने अणुव्रत पर एक मधुर गीतिका भी सुनाई जिसने अणुव्रत की चेतना को पुनः सबके भीतर गुंजायमान कर दिया।कार्यक्रम का सफल संचालन मंत्री डॉ. जयश्री सिद्धा द्वारा किया गया, आभार ज्ञापन प्रदीप नाहटा द्वारा किया गया।