शुभारंभ संस्कार

शुभारंभ संस्कार

जयपुर
जयंत पुगलिया, ॠषभ दूगड़ की नवीन फैक्ट्री जे.सी. लिविंग का भव्य शुभारम्भ तेयुप जयपुर के अंतर्गत्ा हृी संस्कारक सुरेन्द्र सेठिया व धी संस्कारक सिद्धार्थ गधैया द्वारा जैन संस्कार विधि से मंत्रोच्चार करते हुए करवाया गया। इस अवसर पर अभातेयुप कार्यसमिति सदस्य सुबोध पुगलिया, तेयुप जयपुर के मंत्री अविनाश छाजेड़, कार्यसमिति सदस्य अविनाश दुधेड़िया सहित परिष्ाद के युवा साथियों एवं अन्य गणमान्य महानुभावों की उपस्थिति रही।