शुभारंभ संस्कार

शुभारंभ संस्कार

इचलकरंजी
तेरापंथ युवक परिषद इचलकरंजी के तत्वावधान में डॉ. शुभम छाजेड़ के नूतन डेंटल क्लिनिक का उद्घाटन जैन संस्कार विधि से संस्कारक विकास सुराणा एवं पंकज जोगड़ द्वारा मांगलिक मंत्रोच्चार का संगान करते हुए सानन्द संपादित करवाया गया। उपस्थित पदाधिकारियों ने नूतन डेंटल क्लिनिक के प्रति अपनी मंगलकामनाएं प्रेषित की एवं छाजेड़ परिवार को शुभकामनाएं प्रदान की। तेयुप इचलकरंजी के अध्यक्ष महेश पटkवरी ने छाजेड़ परिवार को बधाई प्रेषित करते हुए डेंटल क्लिनिक के प्रति आध्यात्मिक मंगलकामना प्रेषित की। इस अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद से मंत्री अंकुश बाफना, कोषाध्यक्ष मुकेश बालर, जैन संस्कार विधि प्रभारी रोहित आंचलिया, कमलेश संकलेचा, पुनीत ढेलरिया, अंकित छाजेड़, आनंद सालेचा, पुनीत छाजेड़, अनिल छाजेड़, सुमित छाजेड़ आदि उपस्थित थे।