विवाह संस्कार

विवाह संस्कार

चेन्नई
चेन्नई निवासी निर्मलादेवीसंजयजी भंसाली के सुपुत्र खुशाल भंसाली का विवाह रेणुका सोनी सुपुत्री पार्वतीहेमन्त सोनी, चेन्नई निवासी के साथ जैन संस्कार विधि से सम्पादित हुआ। नमस्कार महामंत्र से प्रारम्भ पाणिग्रहण संस्कार विधि में जैन संस्कारक स्वरूपचन्द दांती, मांगीलाल पितलिया, हनुमान सुखलेचा ने सम्पूर्ण मंगल मंत्रोच्चार एवं विधिवत विधि विधान से विवाह संस्कार परिसम्पन्न करवाया। इस अवसर पर तेरापंथी सभा के सहमंत्री मनोज गादिया ने सभी संघीय संस्थाओं की ओर से नवदम्पति को आशीर्वाद दिया। परिजनों की ओर से संजय भंसाली, हेमन्त सोनी, प्रेक्षा प्रशिक्षिका भारती मुथा, कुशल बांठिया इत्यादि ने अपने भावों की अभिव्यक्ति देते हुए नवयुगल को आशीर्वाद दिया।