विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविरों का आयोजन

संस्थाएं

विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविरों का आयोजन

विजयनगर बेंगलुरु
तेरापंथ युवक परिषद, विजयनगर एवं जेसीआई बेंगलुरु कॉस्मो द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर संयुक्त रूप से दो रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जेसीआई बेंगलुरु कॉस्मो के अध्यक्ष दिनेश मरोठी ने सभी का स्वागत किया एवं रक्तदान के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। तेरापंथ युवक परिषद विजयनगर के अध्यक्ष राकेश पोखरना ने भी सभी का अभिनंदन करते हुए रक्तदान से संबंधित भ्रांतियों के बारे में समझाया। तेयुप विजयनगर मंत्री कमलेश चोपड़ा ने सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए आगे भी निरंतर रक्तदान करते रहने की प्रेरणा दी।
इन दोनों शिविरों में 20 लोगों ने प्रथम बार रक्तदान किया। वीवीपुरम एवं रेजिडेंसी रोड में आयोजित रक्तदान शिविरों में कुल 74 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। रक्तदान शिविर के आयोजन में जेसीआई उपाध्यक्ष खुशी बोराणा, निखिल बाफना, रमेश गोलछा, निवर्तमान अध्यक्ष श्रेया जैन, कैलाश जैन, तेयुप एमबीडीडी के संयोजक विशाल दक आदि का विशेष सहयोग रहा। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिए गए एवं सभी रक्तदाताओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। आभार ज्ञापन जेसीआई सचिव सलोनी पुनमिया ने किया। इस शिविर में रक्तदान के साथ-साथ भविष्य में भी रक्तदान करने के लिए जैन कॉलेज, बीएमएस कॉलेज आदि में रक्तदान जागरूकता अभियान का भी आयोजन किया गया जिसमें गौतम बोथरा, जयेश जैन, अक्षय चावत, अंश जैन का सहयोग रहा ।