मुमुक्षु समता बोथरा के मंगल भावना समारोह का आयोजन

संस्थाएं

मुमुक्षु समता बोथरा के मंगल भावना समारोह का आयोजन

बीदासर
युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी की सुशिष्या समाधि केन्द्र व्यवस्थापिका साध्वी रचनाश्रीजी के सान्निध्य में दीक्षार्थी बहिन मुमुक्षु समता बोथरा का मंगल भावना समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर साध्वी रचनाश्रीजी ने अपने मंगल उद्बोधन में फरमाया ‘तेरापंथ में संयम प्राप्त करना एक बड़ी उपलब्धि है। तेरापंथ में दीक्षा लेने वाला प्रत्येक व्यक्ति चित्त समाधि को प्राप्त करता है, तनाव मुक्त रहता है। निर्जरा उसका परम लक्ष्य रहता है और इन सबके साथ वह उज्ज्वलता की ओर प्रस्थान करता है। मुमुक्षु समता के प्रति भी यही मंगल कामना है कि वह तेरापंथ में दीक्षा लेकर अपने समर्पण के द्वारा उज्ज्वलता को प्राप्त करे।’
‘शासनश्री’ साध्वी अमितप्रभाजी ने अपने दीक्षा से जुड़े कुछ प्रसंग प्रस्तुत करते हुए मुमुक्षु समता के प्रति मंगल कामना प्रस्तुत की। साध्वी विमलप्रभाजी और साध्वी कौशलप्रभाजी ने अपने विचार व्यक्त किए। तेरापंथ महिला मंडल, कन्या मंडल, नवदीप बैंगानी, कमल बैद, चंपालाल बोथरा, मदनलाल बोथरा और मुमुक्षु बहन के पारिवारिक जनों ने गीत की प्रस्तुति दी।
तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा चंदा गिड़िया, सभा की ओर से रवि सेखानी, इवा और दिव्यांशी संचेती ने अपने विचार व्यक्त किए। मुमुक्षु बहन समता बोथरा ने पूज्य गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता के भाव ज्ञापित करते हुए सभी के प्रति आध्यात्मिक मंगलकामना और सभी से क्षमायाचना किया। कार्यक्रम का संचालन साध्वी गीतार्थप्रभाजी ने किया।