नूतन गृह प्रवेश

नूतन गृह प्रवेश

उदयपुर
तेरापंथ सभा के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार-मंजू फत्तावत उदयपुर-गोगुन्दा निवासी के नूतन गृह प्रवेश जैन कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से ट्ठी संस्कारक सुबोध दुगड़ ने मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न करवाया। मंगलपाठ मुनि सम्बोधकुमारजी ने श्रवण करवाया। तेयुप अध्यक्ष विक्रम पगारिया, निवर्तमान अध्यक्ष अक्षय बडाला ने जैन संस्कार विधि अपनाने एवं पारिवारिकजनों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर तेयुप पूर्व अध्यक्ष दीपक सिंघवी, अरुण मेहता सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। प्रणय-जिगीशा फत्तावत ने आभार ज्ञापित किया। परिजनों के साथ-साथ उपस्थित सभी जनों को आध्यात्मिक संकल्प ग्रहण की प्रेरणा प्रदान की गई, जिसे सभी ने सहर्ष स्वीकार किया।