शपथ ग्रहण समारोह का वृहद् आयोजन
अहमदाबाद
आचार्यश्री महाप्रज्ञजी के 104वें जन्म दिवस पर समायोजित अभ्यर्थना एवं तेरापंथ युवक परिषद्, अहमदाबाद के शपथ ग्रहण समारोह का वृहद् आयोजन मुनि कुलदीपकुमारजी एवं मुनि मुकुल कुमारजी के सान्निध्य में हुआ। कन्या मंडल, महिला मंडल व मेवाड़ मण्डल द्वारा गीतिका की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के प्रथम चरण में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा अध्यक्ष कांतिलाल चोरड़िया, तेरापंथ महिला मंडल अहमदाबाद अध्यक्षा चाँद छाजेड़, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम अध्यक्ष राकेश गुगलिया, अणुव्रत समिति अहमदाबाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रकाश धींग आदि वक्ताओं ने आचार्यश्री महाप्रज्ञजी के जन्मोत्सव पर अपनी अभ्यर्थना एवं तेयुप अहमदाबाद की नई टीम के लिए शुभेच्छा एवं मंगलकामनायें प्रेषित की। मुनि मुकुलकुमारजी ने आचार्यश्री महाप्रज्ञजी के जीवन पर रहस्यमय जानकारी प्रदान करते हुए ग्राफोलॉजी और आचार्य महाप्रज्ञ के विषय पर विशिष्ट प्रवचन दिया। अपने प्रवचन में आचार्यश्री महाप्रज्ञजी के जीवन के अनूठे किस्सों से उनके जीवन की विशिष्टा को रेखांकित किया। तत्पश्चात् तेरापंथ युवक परिषद्, अहमदाबाद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कपिल पोखरना एवं टीम की विधिवत शपथ विधि का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम अभातेयुप उपाध्यक्ष-प्प् जयेश मेहता और अभातेयुप प्रबु( विचारक मुकेश गुगलिया, निवर्तमान अध्यक्ष अरविंद संकलेचा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष कपिल पोखरना को शपथ दिलाई फिर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपनी प्रबंध मण्डल एवं कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा करते हुये उनको शपथ दिलाई। तेरापंथ युवक परिषद्, अहमदाबाद की यह शपथ विधि अपने आप अनूठी थी क्योंकि इसमें सेवा, संस्कार और संगठन के त्रिआयामी कार्यक्रमों की शुरुआत की जिसमें ‘‘आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल्स- छवू वदसपदम’’, ब्लड डोनेशन कैंप ;57 यूनिट ब्लड कलेक्ट हुयेद्ध, ।ज्क्ब् टेस्टिंग कूपन डिस्ट्रीब्यूशन, संगठन यात्रा, सम्यक् दर्शन कार्यशाला महत्वपूर्ण कार्य हैं।
कार्यक्रम में अभातेयुप उपाध्यक्ष-प्प् जयेश मेहता, कॉरपोरेटर प्रतिभा बेन जैन एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियों सहित सकल समाज की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन विकास पितलिया एवं कुलदीप नवलखा एवं आभार ज्ञापन अतुल सिंघवी ने किया।