नूतन गृह प्रवेश

नूतन गृह प्रवेश

पूर्वांचल-कोलकाता।
सादुलपुर निवासी-पूर्वांचल-कोलकाता प्रवासी अभिषेक सिंघी का नूतन गृह प्रवेश जैन संस्कार विधि द्वारा उपासक एवं संस्कारक विजय कुमार बरमेचा व सह-संस्कारक मनोज कोचर ने संपूर्ण विधि-विधान द्वारा नमस्कार महामंत्र, मंगल स्तोत्रों के उच्चारण के साथ गृह प्रवेश कार्यक्रम संपादित करवाया। पूर्वांचल-कोलकाता की ओर से कार्यकारिणी सदस्य श्रेयांश भंसाली ने मंगलमय भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित कर मंगलभावना यंत्र प्रदान किया। साथ ही आभार ज्ञापित किया। जैन संस्कार विधि के प्रभारी प्रभात चंडालिया एवं संयोजक श्रेयांश भंसाली, जयंत बरड़िया, संदीप जैन और हर्षित मालू जैन संस्कार विधि के प्रचार-प्रसार में सक्रिय रहे।