अभातेयुप के तत्वावधान में स्थानीय शाखा परिषदों द्वारा मंत्र दीक्षा के विविध आयोजन

संस्थाएं

अभातेयुप के तत्वावधान में स्थानीय शाखा परिषदों द्वारा मंत्र दीक्षा के विविध आयोजन

अमराईवाड़ी
तेयुप, अमराईवाड़ी द्वारा मंत्र दीक्षा का कार्यक्रम उपासिका संगीता देवी सिंघवी एवं सेजल मंडोत की उपस्थिति में हुआ। जिसमें ज्ञानशाला के करीबन 35 बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम की शुरुआत प्रशिक्षिकाओं द्वारा मंगलाचरण से हुई। ज्ञानशाला के बच्चों ने नमस्कार मंत्र का उच्चारण किया। तेयुप अध्यक्ष हितेश चपलोत ने स्वागत वक्तव्य और मंत्र दीक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। सभा अध्यक्ष रमेश पगारिया ने उत्साहवर्धन करते हुए ज्ञानशाला को ऐसे ही और कार्यक्रम करने की प्रेेरणा दी। उपासिका सेजल मंडोत ने राजा श्रेणिक की नवकार मंत्र की कहानी बताई और उपासिका संगीता सिंघवी ने ज्ञानशाला के बच्चों को संकल्प ग्रहण करवाए। प्रशिक्षिका कोमल हिरण ने अपने भाव व्यक्त किये। तेयुप मंत्री सुनील चिप्पड़ ने बच्चों को साधुवाद दिया। मंच संचालन मंत्र दीक्षा संयोजक अल्पेश हिरण ने किया और आभार ज्ञापन विपुल मंडोत ने किया।