मंत्रा दीक्षा के विविध आयोजन

संस्थाएं

मंत्रा दीक्षा के विविध आयोजन

सरदारशहर
साध्वी सुदर्शनाश्रीजी के सान्निध्य में नमस्कार महामंत्र द्वारा मंत्र दीक्षा कार्यक्रम की शुरूआत हुई। ज्ञानशाला की ज्ञानार्थी सुश्री भूमिका खटेड़ ने तुलसी अष्टकम से मंगलाचरण किया। कार्यक्रम में ज्ञानशाला के कुल 68 बच्चे उपस्थित रहे। साध्वी सुदर्शनाश्रीजी ने बच्चों को मंत्र दीक्षा का महत्व समझाया। साध्वीश्री ने सभी बच्चों को त्रिपदी वंदना करवाई। अभातेयुप के निर्देशानुसार 9 वर्ष के आयु के ऊपर के बच्चों को मंत्र दीक्षा का संकल्प करवाया गया। बच्चों को नियमित रोज 27 बार नमस्कार महामंत्र बोलने के लिए प्रेरित किया गया। परिवार में बड़़ों के चरण स्पर्श महत्व के बारे में बताया गया। साध्वीश्री ने मेमोरी पावर बढ़ाने के लिए महाप्राण ध्वनि आदि के प्रयोग करवाये। आभार ज्ञापन ज्ञानशाला की पूर्व संयोजिका संजू दूगड़ ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन तेयुप के पूर्व मंत्री धीरज छाजेड़ ने किया।