मंत्रा दीक्षा के विविध आयोजन

संस्थाएं

मंत्रा दीक्षा के विविध आयोजन

तिरुपुर
साध्वी डॉ गवेषणाश्रीजी के सान्निध्य में मंत्र दीक्षा का कार्यक्रम तेरापंथ युवक परिषद तिरुपुर द्वारा आयोजित हुआ। साध्वी डॉ गवेषणाश्रीजी ने फरमाया कि मंत्र दीक्षा से स्वयं की सुरक्षा होती है। मंत्र के प्रति प्रगाढ़ श्रद्धा आवश्यक है। मंत्र दीक्षा भावी पीढ़ी में संस्कारों की चेतना जगाने का अच्छा उपक्रम है। साध्वीश्री ने शनिवार सामायिक का महत्व बताते हुए सभी को गुरु इंगित की आराधना करने को प्रेरित किया। साध्वी मयंकप्रभाजी ने कहा कि यदि शुभ भविष्य चाहते हैं तो मंत्र दीक्षा, संस्कार दीक्षा आवश्यक है।
बच्चों को हम पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ, संस्कारों का ज्ञान भी देना आवश्यक है। बच्चों को अच्छे संस्कार देने का सबसे अच्छा माध्यम है ज्ञानशाला। साध्वी मेरूप्रभाजी एवं साध्वी दक्षप्रभाजी ने सुंदर गीतिका के माध्यम सेे अपने भाव प्रस्तुत किए। परिषद अध्यक्ष सोनू डागा ने कोयंबटूर, इरोड एवं तिरुपुर से समागत संभागीगण का स्वागत किया।
सभा अध्यक्ष अनिल आंचलिया ने बच्चों को अपने वक्तव्य से प्रेरणा दी। तिरुपुर ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा ज्ञानशाला की गीतिका एवं मंचीय प्रस्तुति दी गई। ज्ञानशाला कोयंबटूर द्वारा भिक्षु अष्टकम प्रस्तुत किया गया। साध्वीश्री द्वारा बच्चों को मंत्र दीक्षा के संकल्प ग्रहण करवाये गये। मंच संचालन अमन चोरड़िया द्वारा किया गया। मंत्री अंकित बोथरा द्वारा आभार ज्ञापन किया गया।