मासखमण तप अभिनंदन के विविध आयोजन
रायगंज
युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनि प्रशांतकुमारजी की पावन प्रेरणा से उदासर निवासी रायगंज प्रवासी विनीता चोपड़ा धर्मपत्नी पुखराज चोपड़ा ने (31 उपवास) मासखमण तप संपन्न किया। यह संभवतः रायगंज तेरापंथ समाज का पहला मासखमण तप है। तपस्विनी विनीता चोपड़ा महिला मंडल मंत्री मंजू देवी चोपड़ा की पुत्रवधु है। तपस्विनी ने इससे पूर्व भी अनेक उपवास, बेले, तेले, आयंबिल की अट्ठाई, एक से नौ तक के तप की लड़ी, ग्यारह, पखवाड़ा आदि तपस्याएं की है।
मासखमण तप अनुमोदना के अवसर पर आयोजित भक्ति संध्या रायगंज सभा अध्यक्ष सुंदरलाल चोपड़ा के निवास स्थान पर आयोजित की गई। भिक्षु भजन मंडली, दलखोला एवं रायगंज गायक मंडली द्वारा तपस्या की अनुमोदना हेतु बहुत सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा रायगंज द्वारा प्रशस्ति पत्र से तपस्विनी बहन का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष सुंदरलाल चोपड़ा, मंत्री विमल सिंघी, अन्य पदाधिकारीगण, रायगंज के गणमान्यजन व श्रावक समाज की विशेष उपस्थिति रही। रायगंज तेरापंथ महिला मंडल ने 15 दिनों तक लगातार दोपहर में तप अनुमोदना हेतु गीतो/भजनों द्वारा तपस्विनी के मनोबल को बढ़ाया। तेरापंथ महिला मंडल की टीम ने भी तपस्विनी बहिन का अभिनंदन पत्र द्वारा सम्मान किया। इस अवसर पर तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा विजया बाई तातेड, पदाधिकारीगण एवं महिला मंडल की बहिनें उपस्थित रही। ज्ञानशाला के ज्ञानार्थी बच्चांे ने भी दोपहर में उपस्थित होकर तपस्विनी की अनुमोदना की।
विनीता चोपड़ा के मासख़मण की संपूर्णता के अवसर पर तप संपूर्ति अनुष्ठान जैन संस्कार विधि से उनके निवास स्थान पर करवाया गया। इस कार्यक्रम में विजयनगर परिषद से कमलेश चोपड़ा ने संस्कारक की भूमिका का निर्वहन करते हुए निर्दिष्ट विधि विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया। इस अवसर पर तेरापंथी सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल, साधुमार्गी संघ, दिगंबर जैन समाज सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारीगण, श्रावक- श्राविका समाज तथा जैन समाज के सदस्यों की उपस्थिति रही। उपस्थित पारिवारिकजन, श्रावक-श्राविका समाज ने भी तप अनुमोदना हेतु त्याग प्रत्याख्यान के संकल्प लिये।