मासखमण तप अभिनंदन के विविध आयोजन
ट्रिप्लीकेन, चेन्नई
शासनश्री साध्वी शिवमालाजी के पावन सान्निध्य में पैंसठिया यंत्र अनुष्ठान का भव्य आयोजन तेरापंथ भवन, ट्रिप्लीकेन में सानंद सम्पन्न हुआ। साध्वीश्रीजी के मंगलाचरण से अनुष्ठान प्रारंभ हुआ। साध्वी अमितरेखाजी ने कहा कि पैंसठिया यंत्र अनेक विघ्न-बाधाओं का निवारण करने वाला है। लोगस्स का पाठ इसका सिद्ध मंत्र है। इसमें 24 बॉक्स 24 तीर्थंकरों की स्तुति के एवं 25वां बॉक्स सीमंधर स्वामी की स्तुति के रूप दर्शाया गया है। इस यंत्र मे अंकित संख्याओं की ऊपर से नीचे, बायंे से दायंे एवं तिरछी जोड़ 65 आती है। यह जैन धर्म का प्रभावशाली मंत्र और यंत्र हैं। इस अनुष्ठान मे लगभग 250 श्रद्धालु श्रावक-श्राविकाओं ने सहभागिता की।
इस अवसर पर तांबरम प्रवासी जवरीलाल बंब की पुत्रवधु एवं रणजीतकुमार की धर्मपत्नी पिंकी बंब केे मासखमण तप का अभिनंदन कार्यक्रम भी ट्रिप्लीकेन तेरापंथ भवन में आयोजित हुआ। ट्रिप्लीकेन तेरापंथ ट्रस्ट एवं सम्पूर्ण श्रावक समाज ने तपस्विनी बहन के मासखमण तप की अनुमोदना कर उनकी निरामय स्वास्थ्य की मंगलकामना अभिव्यक्त की। तपोभिनंदन पत्र द्वारा तपस्विनी बहन का अभिनंदन किया गया। ट्रस्ट के मंत्री विजयकुमार गेलड़ा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।