नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ

नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ

गंगाशहर
गंगाशहर निवासी कुलदीप छाजेड़, पुत्र बिंदु-पवन छाजेड़ के नूतन प्रतिष्ठान का शुभारंभ जैन संस्कार विधि द्वारा संस्कारक राजेंद्र सेठिया, धर्मेन्द्र डाकलिया, देवेंद्र डागा, भरत गोलछा, विनीत बोथरा ने विधि-विधानपूर्वक मंत्रोच्चार द्वारा संपन्न करवाया। किरण देवी छाजेड़ ने परिवार की ओर से तेयुप व संस्कारकों को आभार प्रकट किया। सहज ही मुनि श्रेयांस कुमार जी का पधारना हुआ और उनके मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।