शिलान्यास कार्यक्रम
सरदारपुरा, जोधपुर
तेरापंथी सभा, सरदारपुरा के तत्त्वावधान में अमरनगर स्थित तेरापंथ भवन का विस्तार एवं लिफ्ट निर्माण का शिलान्यास संस्कारक मर्यादा कुमार कोठारी, कैलाश तातेड़, गौरव बरमेचा ने जैन संस्कार विधि से मंगल मंत्रोच्चार द्वारा संपादित करवाया। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष सुरेश जीरावला एवं सदस्यों द्वारा मंगलभावना यंत्र की विधिवत स्थापना की। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों को संस्कारकों द्वारा त्याग-प्रत्याख्यान की विशेष प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम में सरदारपुरा सभा तेयुप, महिला मंडल आदि की उपस्थिति रही। उपस्थित जनमानस ने इस विधि की प्रशंसा की। सभी के मन में जैन संस्कार विधि को लेकर बहुत जिज्ञासा थी, जिनका संस्कारकों ने समाधान किया। तेरापंथ सभा मंत्री महावीर चोपड़ा द्वारा बधाई संदेश का वाचन व आभान ज्ञापित किया गया।