नवीन कार्यालय कक्ष का उद्घाटन
साहूकारपेट, चेन्नई
तेरापंथी सभा ट्रस्ट बोर्ड साहूकारपेट, चेन्नई के तत्त्वावधान में तेरापंथ भवन के नवनिर्मित एलिवेशन एवं नवीन कार्यालय नाहर चेंबर का जैन संस्कार विधि से उद्घाटन हुआ। बगड़ी निवासी, चेन्नई प्रवासी जयंतीलाल विजय सुराणा परिवार ने नवनिर्मित भवन एलिवेशन एवं दिवेर निवासी, चेन्नई प्रवासी तनसुखलाल, दिलीप नाहर परिवार ने नवीन कार्यालय कक्ष का उद्घाटन किया। नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ जैन संस्कारक स्वरूपचंद दांती, मांगीलाल पितलिया, हनुमान सुखलेचा, रोशन बोथरा ने संपूर्ण मंगल मंत्रोच्चार, विधि-विधान के साथ शुभारंभ संस्कार संपादित किया। इस अवसर पर सभा-संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।