बारह व्रत कार्यशालाओं के विविध आयोजन

संस्थाएं

बारह व्रत कार्यशालाओं के विविध आयोजन

फरीदाबाद
तेरापंथ युवक परिषद, फ़रीदाबाद द्वारा बारह व्रत कार्यशाला का आयोजन किया गया। नमस्कार महामंत्र एवं मंगलाचरण बहादुर सिंह दूग़ड, भरत बेगवानी एवं विनीत बैद ने आचार्यश्री तुलसी द्वारा रचित ‘श्रावक व्रत धारो’ द्वारा गीत के साथ किया। उपासिका बहने प्रवक्ता उपसिका मंजु लुनिया, सुशीला दुगड और सुनीता नाहटा ने श्रावक समाज को बारह व्रत के विषय में विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि श्रावक अपने जीवन में सब प्रकार की पापकारी प्रवृत्तियों का त्याग नहीं कर सकता फिर भी उनकी सीमा का निर्धारण कर सकता है। पाप सहित प्रवृत्ति की सीमा का निर्धारण भी आध्यात्मिक विकास का एक द्वार है। कार्यशाला प्रशिक्षिकाओ ने सभी को बारहव्रती बनने की प्रेरणा दी।
तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष गौतम गोलछा ने श्रावक समाज को ज्यादा से ज्यादा संकल्प पत्र अथवा ऑनलाइन के द्वारा फॉर्म भरने का अनुरोध किया। अभातेयुप सदस्य एवं कार्यशाला संयोजक राजेश जैन ने सभी उपस्थित श्रावकों को बारह व्रत को समझ कर उन्हें ग्रहण करने की प्रेरणा दी। कार्यशाला के पश्चात जिज्ञासा-समाधान और अनुभव साझा करने में भी श्रावक समाज ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यशाला में जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, तेरापंथ युवक परिषद ,तेरापंथ महिला मंडल, अणुव्रत समिति एवं तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के सदस्यों की सहभागिता रही। मंच संचालन तेयुप मंत्री राघव बाफना ने किया। उपाध्यक्ष सुनील बैद ने आभार ज्ञापन किया।