बारह व्रत कार्यशालाओं के विविध आयोजन

संस्थाएं

बारह व्रत कार्यशालाओं के विविध आयोजन

तिरूपुर
तेरापंथ युवक परिषद, तिरुपुर द्वारा साध्वी गवेषणाश्रीजी सान्निध्य में बारह व्रत स्वीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा, कोषाध्यक्ष भरत मरलेचा, युवा वाहिनी सहप्रभारी सोनू डागा, अभातेयुप साथी चेतन बरड़िया कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्री द्वारा नमस्कार मंत्र के समुच्चारण के साथ हुई। तेरापंथ युवक परिषद के सदस्यों ने मंगलाचरण की प्रस्तुति दी। साध्वी गवेषणाश्रीजी ने मंगल उद्बोधन देते हुए कहा कि बारह व्रत के संकल्पों को स्वीकार करने से श्रावक अपनी आत्मा को कल्याण की ओर अग्रसर कर सकता है। बारह व्रत का मूल आधार है कि हम अनावश्यक हिंसा से बचें। अपने भीतर अहिंसा की चेतना को जागृत करें। साथ ही साध्वीश्री ने श्रावक समाज को संयमित जीवन जीने के सूत्र बताये। साध्वीवृंद द्वारा सुंदर गीतिका के माध्यम से बारह व्रत पर प्रकाश डाला गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ने कहा कि श्रावक को अपने जीवन में व्रत को स्वीकार करना चाहिए एवं जीवन में संयम को अपनाना चाहिये।
इस अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद्, तिरुपुर द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थ्तिि में तेरापंथ किशोर मंडल का गठन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तेरापंथ किशोर मंडल के संयोजक के रूप में आयुष तातेड़ और सहसंयोजक के रूप में हितेश भादानी के नाम की घोषणा की। जैन संस्कार विधि से संपादित होने वाले कार्यक्रमों के बैनर का अनावरण राष्ट्रीय अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष आदि द्वारा किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय ने जैन संस्कार विधि को घर-घर पहुंचाने का आह्नवान किया। कार्यशाला संयोजक मोहित श्यामसुखा ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन चेतन बरड़िया ने किया।