बारह व्रत कार्यशालाओं के विविध आयोजन
बेंगलुरु
तेरापंथ युवक परिषद, बेंगलुरु द्वारा मुनि हिमांशुकुमारजी के सान्निध्य में बारह व्रत स्वीकरण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। मुनिश्री ने अनगार धर्म एवं आगार धर्म की व्याख्या करते हुए व्रत के महत्व को समझाया। मुनिश्री ने कहा कि बारह व्रत धारण करने वाला श्रावक निकाचित कर्मों का बंध करने से बच सकता है एवं बारह व्रतों की उत्कृष्ट आराधना करने से श्रावक एकाभवतारी भी बन सकता है।
मुनि हेमंतकुमारजी ने भी कार्यशाला के संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रेरणा प्रदान की। तेयुप अध्यक्ष रजत बैद एवं उपाध्यक्ष विवेक मरोठी ने कार्यशाला के लक्की ड्रा विजेता को पारितोषिक भेंट किया। मंत्री रोहित कोठारी ने कार्यशाला के बारे में जानकारी प्रस्तुत की। संयोजक रमेश सालेचा, सहमंत्री संदीप चौपड़ा, मनोज पोकरणा, कार्यसमिति सदस्य रंजीत कटारिया, ऋषभ सेठिया, मोहित सुराणा ने संभागियो को कार्यशाला की किट भेंट की। कार्यशाला में परिषद् के साथियों के साथ श्रावक-श्राविका समाज की अच्छी उपस्थिति रही।