तेरापंथ किशोर मंडल के त्रिदिवसीय 18वें राष्ट्रीय अधिवेशन ‘नवोन्मेष-एलिवेटिंग यू’ का हुआ भव्य आयोजन
मुंबई के नंदनवन में पूज्य सन्निधि एवं प्रेरणा पाथेय प्राप्त कर धन्य बने किशोर
महातपस्वी परम पूज्य आचार्यश्री महाश्रमणजी के पावन सान्निध्य में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ किशोर मंडल का 18वां राष्ट्रीय अधिवेशन ‘नवोन्मेष- एलिवेटिंग यू’ दिनांक 28-29-30 जुलाई 2023 को मुंबई के नंदनवन में आयोजित हुआ, जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से 94 किशोर मंडलों से लगभग 1200 किशोरों की उपस्थिति रही।
परम पूज्य गुरुदेव के श्रीमुख से मंगल पाठ एवं अभातेयुप के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनि योगेशकुमार जी द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ अधिवेशन का शुभारंभ हुआ। अभातेयुप के कर्मठ एवं ऊर्जावान राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा द्वारा अधिवेशन शुभारंभ की घोषणा की गई। अभातेयुप के उपाध्यक्ष प्रथम रमेश डागा, महामंत्री पवन मांडोत, सहमंत्री प्रथम अनंत बागरेचा, सहमंत्री द्वितीय एवं अधिवेशन संयोजक भूपेश कोठारी, कोषाध्यक्ष भरत मरलेचा, निवर्तमान अध्यक्ष संदीप कोठारी, आचार्यश्री महाश्रमण चतुर्मास व्यवस्था समिति, मुंबई के अध्यक्ष मदनलाल तातेड़, महामंत्री सुरेन्द्र कोठारी, महामंत्री महेश बाफना, तेरापंथ किशोर मंडल के राष्ट्रीय प्रभारी विशाल पितलिया, राष्ट्रीय सह- प्रभारी मयंक धाकड़, अभातेयुप टीम के साथियों आदि की गरिमामयी उपस्थिति में अधिवेशन का शुभारंभ हुआ।
अभातेयुप के कर्मठ राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा ने देशभर से उपस्थित किशोरों का अभातेयुप परिवार की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने किशोरों को जीवन में संस्कारों के साथ आगे बढ़ते हुए संघ व संघपति के प्रति सदैव समर्पित रहने की प्रेरणा दी एवं उन्हें संगठन की विभिन्न आध्यात्मिक और सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से अपना व्यक्तित्व निखारने की बात कही।
सक्रिय महामंत्री पवन मांडोत ने कहा कि अधिवेशन के माध्यम से किशोरों को गुरु सन्निधि का दुर्लभ अवसर प्राप्त हो रहा है। उपस्थित किशोर इस अधिवेशन के प्रत्येक पल का सदुपयोग करें एवं पूज्य सन्निधि से अपने जीवन में सर्वांगीण विकास का संकल्प ग्रहण करके प्रस्थान करें। महामंत्री द्वारा अधिवेशन के थीम सॉन्ग का अनावरण किया गया। तत्पश्चात किशोर गायक ऋषि दुगड़ द्वारा लाइव थीम सॉन्ग प्रस्तुत किया गया।
अधिवेशन के प्रथम दिवस पर प्रातःकालीन ‘हील विदिन’ सत्र में मुनि जागृतकुमारजी द्वारा किशोरों को ध्यान के प्रयोग करवाये गये। ‘हाउ टू बी प्रेजंेटेबल?’ विषय पर आयोजित द्वितीय सत्र में बैंगलौर से समागत लाइफ कोच अरविंद मांडोत ने किशोरों को प्रेरक टिप्स प्रदान किये।
तीसरे सत्र में दो अलग-अलग वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिनमें किशोरों को ‘वर्ल्ड ऑफ वेब’ वर्कशॉप में यूट्यूबर उमेर क़ुरैशी द्वारा वेबसाइट की उपयोगिता आदि के संदर्भ में एवं ‘एस्केलेटर’ वर्कशॉप में फाइनेंस एक्सपर्ट गजेंद्र कोठारी द्वारा फाईनंेस से संबंधित विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया।
डॉक्टर संजय रानाडे (पॉलिटिकल एनालिस्ट एंड फॉर्मर हेड ऑफ द डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई ) द्वारा ‘मॉडल पार्लियामेंट’ विषय पर आयोजित चतुर्थ सत्र में संसद की कार्यप्रणाली के बारे में किशोरों को बहुत ही रोचक तरीके से जानकारी दी गई।
पांचवे सत्र में पूज्यप्रवर के सान्निध्य में ‘धर्म पर चर्चा’ सत्र का आयोजन हुआ जिसका प्रारंभ पूज्यप्रवर के मंत्रोच्चार के साथ हुआ। अध्यक्ष पंकज डागा द्वारा सान्निध्य प्रदान करवाने के लिये श्रीचरणों में कृतज्ञता ज्ञापित की गई एवं महामंत्री पवन मांडोत द्वारा जिज्ञासा-समाधान सत्र की जानकारी प्रस्तुत की गई। सत्र का संचालन ब्लू ब्रिगेड मेम्बर ऋषि दूगड़ द्वारा किया गया। किशोरों ने श्रीचरणों में अपनी जिज्ञासाएं प्रस्तुत की एवं पूज्यवर के श्रीमुख से उनका प्रेरक समाधान प्राप्त कर धन्यता की अनुभूति की।
प्रथम दिवस के अंतिम सत्र ‘जन्मदाता’ में किशोर संगायक ऋषि दूगड़ द्वारा माता-पिता को समर्पित भक्ति संध्या का कार्यक्रम हुआ।
अधिवेशन के द्वितीय दिवस प्रातः सभी किशोर मंडलों द्वारा वर्ष भर में किये गये कार्यों को प्रतिवेदन के रूप में पूज्य गुरुदेव के श्रीचरणों में प्रस्तुत किया गया। पूज्य गुरुदेव ने महती कृपा कर प्रस्तुत प्रतिवेदनों को निहारा तो किशोर भी श्रीचरणों में श्रद्धानत होकर कृतज्ञता ज्ञापित कर रहे थे। ‘फाइंडर्स कीपर्स ट्रेजर हंट’ आयोजित किया गया, जिसमें भी अनेकों किशोर मण्डलों ने भाग लिया।
दूसरे सत्र में मंचीय कार्यक्रम पूज्यप्रवर की सन्निधि में आयोजित हुआ। अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा ने अभातेयुप के निर्देशन में किशोर मंडल की गतिविधियों के बारे में अवगति प्रदान की। अभातेयुप महामंत्री पवन मांडोत ने भी अपने भाव व्यक्त किये। किशोर मंडल के राष्ट्रीय प्रभारी विशाल पितलिया ने श्रीचरणों में अपने भाव व्यक्त करते हुए किशोर मंडल के अंतर्गत द्वारा वर्ष भर में किए गये विशेष कार्यों की गति-प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की।
तीसरे सत्र के प्रारंभ में मुनि सत्यकुमारजी व मुनि नयकुमारजी ने किशोरों को अपना मंगल उद्बोधन प्रदान किया। ‘फ्यूचर कम्पास’ पैनल डिस्कशन आयोजित हुआ जहां पैनलिस्ट जस्टिस गौतम चौरड़िया, आयुष्मान पंडिता, ललित छाजेड़ एवं देवेंद्र डागलिया ने किशोरों को अपने जीवन में सही मार्ग चुनने के लिए प्रेरित किया व मार्गदर्शन दिया।
चौथे सत्र में संदीप गादिया ने ‘साईबर क्राइम’ विषय पर आयोजित कार्यशाला के माध्यम से किशोरों को सचेत किया। आयुष्मान पंडिता ने सभी युवाओं को ‘ऑटोमेटेड इमेजिनेशन’ विषय पर आयोजित कार्यशाला के द्वारा टेक्नोलॉजी के युग को समझाया।
दूसरे दिवस के अंतिम सत्र में ‘मॉडल पार्लियामेंट’ का आयोजन हुआ, जिसमें संसद का प्रारूप सभी किशोरों के सामने दर्शाया गया एवं जी20 और रिजर्वेशन जैसे अहम मुद्दों पर एक संसद चर्चा की गई।
तृतीय दिवस के दूसरे सत्र मंे ‘एमआईसी चेक इवेंट’ का आयोजन हुआ, जिसमें देश भर से चुने हुए किशोरों का फाइनल राउंड आयोजित हुआ। बैंगलौर किशोर मंडल से आदित्य मांडोत ने ‘मास्टर ऑरटर’ का खिताब हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अंतिम सत्र में किशोर मंडलों को अभातेयुप द्वारा निर्देशित सेवा- संस्कार- संगठन के अंतर्गत उनके द्वारा वर्ष भर में किये गये विशेष कार्यों के लिये चयनित कर सम्मानित किया गया। इस क्रम में चयनित तेरापंथ किशोर मंडल उधना को सर्वश्रेष्ठ, एवं सेवा में श्रेष्ठ बारडोली, संस्कार में श्रेष्ठ गंगाशहर तथा संगठन में श्रेष्ठ सूरत किशोर मंडल को सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा द्वारा तेरापंथ किशोर मंडल के राष्ट्रीय प्रभारी विशाल पितलिया, सह-प्रभारी मयंक धाकड़, अभातेयुप टीम से अरविंद पोकरना, श्रेणिक कुचेरिया, टेक्निकल टीम से इंदर छाजेड, ऋषि दुगड़, आर्यन रांका व सभी ब्लू ब्रिगेड मेंबर्स का सम्मान किया गया।
तेरापंथ किशोर मंडल का नाम हुआ एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज
अधिवेशन के तृतीय व अंतिम दिवस पर तेरापंथ किशोर मंडल ने एक नव इतिहास का सृजन किया। प्रातः 4ः00 बजे लगभग 1100 से अधिक किशोरों ने लगभग 3 घंटे की कड़ी मेहनत के साथ दुनिया का सबसे विशालतम ह्युमन जैन फ्लैग बनाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। तेरापंथ किशोर मंडल की इस उपलब्धि के लिये उसका नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स मंे दर्ज हुआ। यह जैन ध्वज 1100 वर्गफुट से अधिक के क्षेत्र में बनाया गया।
अधिवेशन में समागत किशोरों की आवास, भोजन, आयोजन आदि व्यवस्थाओं में आचार्यश्री महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष मदनलाल तातेड़ के नेतृत्व में व्यवस्था समिति की पूरी टीम का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।
अभातेयुप के पूर्व अध्यक्ष बी.सी. जैन भलावत, निवर्तमान अध्यक्ष संदीप कोठारी, पूर्व उपाध्यक्ष महेश बाफना आदि भी व्यवस्था समिति की व्यवस्थाओं में विभिन्न दायित्वों से जुड़े होने के कारण उनका भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। अभातेयुप सहमंत्री एवं अधिवेशन संयोजक भूपेश कोठारी ने प्रदत्त दायित्व का निर्वहन करते हुए निष्ठापूर्ण श्रम किया।