तप अभिनंदन के विविध आयोजन

तप अभिनंदन के विविध आयोजन

बोरावड़
तेरापंथ सभा भवन बोरावड़ में साध्वी प्रांजलप्रभाजी के सान्निध्य में पचरंगी तप अनुष्ठान का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस तप अनुष्ठान में 39 तपस्वी संभागी बनें। तपस्वियों के अभिनंदन स्वरूप आयोजित हुये कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीश्री के नमस्कार महामंत्र के सम्मुचारण से हुआ। तेरापंथ महिला मंडल की बहनों ने तपस्वी के तप अनुमोदना में गीतिका प्रस्तुत की। साध्वी रूचिप्रभाजी, साध्वी गौतमप्रभाजी व साध्वी मध्यस्थप्रभाजी द्वारा गीत के माध्यम से तप करने की प्रेरणा दी गयी।
साध्वी प्रांजलप्रभाजी ने तप की महिमा बताते हुए कहा कि तप से अनंत कर्मों की निर्जरा होती है और जो चिकने कर्म बंधे हुए होते हैं, वह भी मंद होते हैं। आज पचरंगी तप में अनेक श्रावक श्राविकाओं ने उपवास से लेकर पंचोले की तपस्या कर आत्मशोधन की राह को प्रशस्त किया है। तपस्वी तप में आगे बढ़ते रहें, यही मंगलकामना है। भाई-बहिनों ने साध्वीश्रीजी से पचरंगी तप का सामूहिक प्रत्याख्यान किया। कार्यक्रम का संचालन तेरापंथी सभा मंत्री रायचंद बोथरा, अशोक लूणिया, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष हर्षा चोरड़िया व मंत्री सुमन लूणिया ने किया।