बारह व्रत कार्यशाला के विविध आयोजन

संस्थाएं

बारह व्रत कार्यशाला के विविध आयोजन

रायपुर
समणी निर्देशिका डॉ. ज्योतिप्रज्ञाजी, एवं समणी डॉ. मानसप्रज्ञाजी के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद्, रायपुर द्वारा बारह व्रत स्वीकरण कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ अमोलक भवन में किया गया। समणी डॉ. मानसप्रज्ञाजी ने अनेक उदाहरणों को पीपीटी के माध्यम से समझाया। समणी निर्देशिका डॉ. ज्योतिप्रज्ञाजी ने सरल रूप में विस्तार से बारह व्रत के बारह नियमों को उपस्थित श्रावक-श्राविका को समझाते हुए अपने जीवन में व्रतों को धारण करने की प्रेरणा प्रदान की। उन्होंने कहा कि बारह व्रत हमारी जीवनचर्या से जुड़े हुए हैं, जिनसे हम सीमाकरण करते हुए अनायास ही होने वाले पापों से कुछ हद तक बच सकते हैं। साध्वीश्रीजी ने बारह व्रती श्रावक बनने का आह्वान करते हुए श्रावक-श्राविकाओं को संकल्प भी स्वीकार करवाये।